न्यूयार्क (ईएमएस)। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाले स्टीव कांग ऐसे ही शख्स हैं, जिन्होंने खुदकुशी की कोशिश के बाद मौत के करीब पहुंचकर एक ऐसा अनुभव किया, जो किसी भी इंसान की रूह कंपा सकता है। स्टीव का दावा है कि आत्महत्या की कोशिश के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो वह ऑपरेशन टेबल पर मृत घोषित कर दिए गए थे। हालांकि 8 घंटे बाद उन्होंने फिर से होश में आकर सबको चौंका दिया। लेकिन जो उन्होंने उस दौरान महसूस किया, वह किसी डरावने सपने से कम नहीं था। स्टीव बताते हैं कि जब वह मौत के बाद की अवस्था में पहुंचे, तो खुद को एक अंधेरी, सुनसान और चट्टानी जगह पर पाया। वहां कोई रोशनी नहीं थी, न पेड़ थे और न ही कोई इंसानी गतिविधि। इस वीरान स्थान में उन्हें सैकड़ों आत्माएं दिखीं और कई विशालकाय, काले वस्त्रों में लिपटी हड्डी जैसी आकृतियां दिखीं, जो उन्हें घूर रही थीं। स्टीव ने महसूस किया कि वे आकृतियां नरक की शक्तियां थीं और वह खुद अपने पापों की वजह से वहां फंसे थे। उन्होंने कहा कि यह ऐसी जगह थी जहां वह नहीं जाना चाहते थे, और न ही किसी और को वहां देखना चाहते थे, चाहे वह हिटलर या किम जोंग ही क्यों न हो। स्टीव का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में नशे की लत, जैसे मेथामफेटामिन और खतरनाक ड्रिंक ‘डेथ बाउल’ का सेवन किया था, जिससे मानसिक और शारीरिक स्थिति बिगड़ गई थी। यही सब उनकी आत्महत्या की वजह बना। जब वे मृत्यु के करीब थे, तो उन्हें लगा जैसे कोई दानवी शक्ति उन्हें खींच रही हो। हालांकि, इसी दौरान उनकी मां और दोस्तों ने उनके लिए प्रार्थना शुरू की, जिससे उन्हें जीवन में वापस लौटने का मौका मिला। स्टीव कहते हैं कि उन्हें ईश्वर की आवाज सुनाई दी, जिसने उन्हें वापस बुलाया और एक शांतिपूर्ण अहसास उनके भीतर भर गया। सुदामा/ईएमएस 11 मई 2025