भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में प्रेमपुरा घाट के पास भदभदा डेम पर पिकनिक मनाने गये पंडित खुशीलाल आयुर्वेद चिकित्सालय में इंटर्न कर रहे एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। मृतक तालाब में नहाने उतरा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। गोताखोरों ने काफी मशक्क्त के बाद छात्र का शव तालाब से निकाला जिसे पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से भिंड जिले का रहने वाला विवेक शर्मा पिता छोटेलाल शर्मा (31) बीएएमएस की पढ़ाई के बाद पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक महाविद्यालय) में इंटर्नशिप कर रहा था। विवेक अपने दोस्तो के साथ वन विहार के पास तालाब किनारे पार्टी करने गया था। मौज-मस्ती के दौरान वह तालाब में नहाने उतर गया और अचानक गहरे पानी में जाने के बाद बाहर नहीं आया। उसके साथ गये दोस्त धीरज चौधरी ने इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निगम के गोताखोरो और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर तालाब में उसकी सर्चिंग कराई, लेकिन कई घंटो की सर्चिंग के बाद भी जब वह नहीं मिला तब अंधेरा होने पर सर्चिग बंद कर दी गई। 24 घंटे बाद अगले दिन देर शाम को विवेक का शव पानी में नजर आने पर बाहन निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। हादसे की खबर मिलने पर छात्र के परिजन भिंड से भोपाल आ गए थे, रविवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पीएम कराने के बाद उसे परिवार वालो को सौपं दिया गया। पुलिस को उसके दोस्तो ने बताया की उसे गहरे पानी में उतरने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और नहाने के लिये चला गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 11 मई