क्षेत्रीय
14-May-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। वामपंथी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड रेड कौशल शर्मा एडवोकेट,अब्दुल शाहिद , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉम एम के जायसवाल, कॉम भगवानदास सैनी, कॉम बी पी गड़क,सीपीआई (माले) के कॉम मयंक रावत,कॉम अंकित रावत की मीटिंग नई सड़क पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाल सलाम बोलने वालों से इस धरती पर जीने का हक छीन लेने की घोर निंदा करते हुए, उन्हीं की सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरेशी पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए दिनांक 15 मई 2025 को शाम 5:00 बजे फूल बाग चौराहा ग्वालियर पर आक्रोश मानव श्रृंखला प्रदर्शन कर आम सभा कर इस्तीफे की मांग की जावेगी। लाल सलाम उन क्रांतिकारियों का आपस अभिवादन है जो इस गैर बराबरी और शोषणकारी व्यवस्था को बदल कर समानता और शोषणमुक्त समाज की स्थापना करना चाहते हैं l मुख्यमंत्री नहीं जानते कि शाहीद ए आज़म भगत सिंह और उनके साथी भी लाल सलाम से ही एक दूसरे का अभिवादन करते थे l लाल सलाम मेहनतकश आवाम की मुक्ति की हुंकार है। जब तक दुनिया में उत्पीड़न और अन्याय रहेगा, दुनिया की हर बोली, हर भाषा में लाल सलाम का रहेगा I वामपंथी पार्टियों ने अपने सभी कार्यकर्ता और समर्थकों से कल की रैली एवं सभा में भाग लेने की अपील की है।