क्षेत्रीय
11-May-2025
...


उपनगर में बन रही जल संकट की स्थिति बुरहानपुर (ईएमएस)। 142 करोड़ की जल आवर्धन योजना से पूरे शहर को पानी पिलाने का दावा करने वाली जेएमसी कंपनी उपनगर लालबाग के कुछ वार्डों में ही ठीक से जल आपूर्ति नहीं कर पा रही है यहां अनेक वार्डों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव ने आयुक्त को शिकायत भी की है कंपनी के द्वारा ग्राम बसाड़ स्थित इंटेकवैल से अभी पूरे शहर को पानी नहीं सप्लाई किया जा रहा है शहर के अनेक वार्डों में पाइपलाइन बिछाने और कनेक्शन देने का कार्य जारी है उपनगर के कुछ वार्डो को इस योजना के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाना शुरू किया है लेकिन गंदा पानी और बदबूदार होने से क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं जबकि यह योजना शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चालू की गई लेकिन बदबूदार जल लोगों के घरों तक पहुंच रहा है कंपनी अभी उपनगर के कुछ वार्डो तक पहुंच पाई है जहां जल संकट की स्थिति बन रही है जब इस योजना को पूरे तरीके से शहर में चालू कर पानी सप्लाई किया जाएगा तो क्या पूरे शहर में जल आपूर्ति ठीक प्रकार से हो सकेगी इस पर सवाल खड़े हो गए हैं जल आवर्धन का पानी उपनगर में मिलने के बाद निगम ने क्षेत्र के ट्यूबवेल बंद कर दिए हैं ऐसे में स्थिति और भी खराब होने की कगार पर है और अब जल्द ही उतावली पंपिंग स्टेशन बंद करने की निगम की तैयारी है ऐसे में शहर की जल आपूर्ति की क्या स्थिति बनेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है नगर निगम को चाहिए कि जब तक जल आवर्धन योजना का पानी सफलता के साथ सभी वार्डों में हर घर तक नहीं पहुंचे तब तक पुरानी व्यवस्था को चालू रखा जाए! अकील आजाद/11/05/2025