मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वह ऑरेंज कैप के भी शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं। सुदर्शन ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी काफी रन बनाये थे। ऐसे में ऐसे में अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे में उन्हें जगह मिल सकती है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद चयनसमित को टीम के एक अच्छे बल्लेबाज की जरुरत है जिसमें सुदर्शन खरे उतरते हैं। सुदर्शन ने दिखाया है कि वह विपरीत हालातों के बीच ही दबाव के बीच भी रन बनाते हैं। सुदर्शन ने से कहा, ‘वह पिछले चार साल से आईपीएल खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी अनुभव मिला है। इसके कारण ही मुझे कठिन हालातों में खेलने का अवसर मिला है क्योंकि गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए मुझे नेट्स में मुझे काफी तेज गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज जिसने मेरे खेल को बेहतर बनाने में मदद की है, वह खेल का समय है जो मुझे यहां मिलता है और टाइटंस के साथ मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों के साथ अभ्यास का अवसर भी मिलता है। सुदर्शन ने कहा, ‘इन तीन वर्ष में मैंने बहुत कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि इससे मुझे खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली है और खेल की बुनियादी बातों को भी समझने में मदद मिली है। गिरजा/ईएमएस 12 मई 2025