मुम्बई (ईएमएस)। मेजबान इंग्लैंड के साथ यहां 2 जुलाई से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है। इसका कारण है कि एजबेस्टन के इस मैदान पर भारतीय टीम आज तक नहीं जीती है। इस मैदान पर दोनो टीमों के बीच आठ मैच खेले हैं। जिसमें सात मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में दिग्गज क्रिकेटरों के अनुसार शुभमन गिल की कप्तानी में यहां भारतीय टीम को जीत के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही रणनीति में भी बदलाव करने होंगे। ऐसे भारतीय टीम अगर 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में कुछ बदलावों के साथ उतरती है तो उसके लिए इंग्लैंड को एजबेस्टन में कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके लिए उसे स्पिनरों का उपयोग करना होगा। एजबेस्टन की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है पर चौथे-पांचवें दिन स्पिनर हावी हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी आक्रमण में लगा सकती है। वहीं शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाज जसप्रीत जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबाजों को अपनी अपनी ओर से प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। . इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसे जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली पर अंकुश लगाना होगा जिससे वह अच्छी शुरुआत नहीं कर सकें। वहीं बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल सहित सभी बल्लेबाजों का बड़ी पारी खेलकर मेजाबन टीम पर दबाव बनाना होगा। इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति के खिलाफ उसी अंदाज में जवाब देना होगा तभी भारतीय टीम हावी हो सकेगी। गिरजा/ईएमएस 01 जुलाई 2025