खेल
12-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। पिछले सप्ताह कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट प्रारुप से संन्यास लेने के बाद ही विराट ने भी संन्यास की इच्छा जतायी थी। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें टीम में बने रहने के लिए मना रहा था पर विराट ने उसके अनुरोध को नहीं माना और सोशल मीडिया के जरिये अपने संन्यास की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी। विराट ने रोहित के साथ ही टी20 विश्व कप के बाद टी20 प्रारुप को भी अलविदा कह दिया था। ऐेसे में अब वह भी रोहित की तरह केवल एकदिवसीय प्रारुप में ही खेलेंगे। विराट ने सोशल मीडिया में लिखा है 269 साइनिंग ऑफ। 269 उनका टेस्ट कैप का नंबर है। इसी के साथ ही उनके इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने की पुष्टि हो गयी है। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए विराट ने सोशल मीडिया में लिखा, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। विराट ने साथ ही लिखा, मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं पर यह आसान नहीं है। हालांकि, यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा मुझे दिया है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं। खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। 269, साइनिंग ऑफ। गौरतब है कि इससे पहले बीसीसीआई ने विराट को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बने रहने को कहा था। इसके अलाव अंबाति रायुडू सहित कई क्रिेकेटरों और प्रशंसकों ने भी उनसे संन्यास न लेने का अनुरोध किया था। माना जा रहा है कि विराट ने अपने संन्यास का फैसला एकदिवसीय प्रारुप में अपने कैरियर को लंबा करने लिया है। सबसे सफल कप्तानों में शामिल रहे विराट साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए थे क्योंकि तब महेन्द्र सिंह धोनी ने बीच सीरीज में ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था। विराट ने साल 2022 तक 68 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें भारतीय टीम ने 40 मुकाबले जीते जबकि 11 टेस्ट मैचों का परिणान नहीं निकला। वह भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शामिल रहे हैं गिरजा/ईएमएस 12मई 2025