जम्मू (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार आतंकियों और पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं। इसके बाद पाकिस्तान के कुछ मौलाना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यू-ट्यूबर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब जमई ने जवाब दिया है। शोएब जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा भारतीय मुसलमानों और असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी ठगों और इन्फ्लुएंसर लोगों को कड़ा जवाब। पाकिस्तान जैसे नाकाम मुल्क के लिए हमारा यह पैगाम, जो पाकिस्तानी इनफ्लुएंसर और उलेमा असदुद्दीन ओवैसी साहब की आलोचना कर रहे हैं। एक-एक बात का जवाब तसल्ली से दिया गया है। शोएब जमई ने कहा इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपका आपने मुल्क के बारे में क्या ख्याल है। आप जिस उम्म्त के बारे में बात कर रहे हैं, क्या वहां कौमी एकता है। क्या लाल मस्जिद के अंदर पाकिस्तानी सेना ने गोली नहीं चलाई। केपीके के लोगों को नहीं मारा, क्या आप बलूचिस्तान के मुसलमानों को नहीं मार रहे हैं। क्या ये सवाल पूछा आपने। सिंध आपके साथ नहीं है, वहां अलग राजनीति चल रही है। एआईएमआईएम नेता ने आगे कहा पाकिस्तान के पंजाब का जो इलाका है, सिर्फ उसका वर्चस्व चलेगा। सेना के लोग ज्यादातर वहां के हैं तो आपको लगता है कि पाकिस्तान बस उतना है। बाकी के हिस्से के लोग तो आपके खिलाफ हैं। आप किस उम्मत की बात कर रहे हैं। आप बताइए कि पहलगाम में जो हमला हुआ, पुंछ में जो गोलीबारी की, इससे आपकी कौमियत नहीं गई। आप किसको मार रहे हैं। जमई ने कहा कि इन लोगों को बताना पड़ेगा कि पाकिस्तान नाकाम देश है। भारत का मुसलमान पूरी दुनिया में फख्र से सिर उठाकर जीता है, लेकिन पाकिस्तान के लोगों के लिए डारेक्शन दिया जाता है, तब आपकी गैरत कहां चली जाती है। आपकी छवि ऐसे बन गई है, चोर सबसे ज्यादा आपके यहां, चंडाल सबसे ज्यादा आपके यहां, फ्रॉड करने वाले सबसे ज्यादा आपके यहां, धोखेबाज सबसे ज्यादा आपके यहां, दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले आपके यहां। आप हर तरीके से भष्ट हैं। उन्होंने कहा कि आपके यहां शिया-सुन्नी के नाम पर मस्जिदों में धमाके कर रहे हैं। आपकी अफगानिस्तान और ईरान से दुश्मनी है, क्या ये मुस्लिम मुल्क नहीं है। आज जो असदुद्दीन ओवैसी और मुसलमानों की आलोचना कर रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए जम्मू-कश्मीर में पुलिस में 70 हजार से ज्यादा मुसलमान हैं, उनपर आतंकी क्यों हमले करता है। आतंकवाद के खिलाफ तो वही लड़ाई लड़ रहे हैं। शोएब जमई ने अंत में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मुसलमान थे, हैं और रहेंगे। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/12/ मई /2025