13-May-2025
...


मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में होंगे शामिल रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने चौहान का राज्य आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बस्तर की प्रसिद्ध कलाकृति और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि शिवराज सिंह चौहान का ग्रामीण, किसान और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए किया गया समर्पण पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि चौहान जैसे अनुभवी नेता के मार्गदर्शन से केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की विकास यात्रा और अधिक गति पकड़ेगी। बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री चौहान अंबिकापुर में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को आवास की चाबी और स्वीकृति पत्र सौंपेंगे, साथ ही भूमिपूजन कर आवास निर्माण की शुरुआत करेंगे। चौहान राज्य में पूर्ण हुए 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों का गृह प्रवेश भी करवाएंगे। इसके अतिरिक्त वे उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूहों की लखपति दीदियों को भी सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 मई 2025