लखनऊ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस संवर्ग के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस उलटफेर में आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल का पिछले दिनों किया गया तबादला निरस्त कर उन्हें नई तैनाती दे दी गई है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे तरुण गाबा को लखनऊ का आईजी बना दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस जोगिंदर कुमार को तैनात किया गया है। 2007 बैच के आईपीएस जोगिंदर कुमार को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आईपीएस जोगिंदर कुमार मौजूदा समय में आईजी कानपुर के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही आईपीएस आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है आशुतोष कुमार मौजूदा समय में आईजी पीएससी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात थे। तबादलों के क्रम में आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बीते दिनों किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। उन्हें पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बीते दिनों आईजी लखनऊ बनाया गया था। हालांकि अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यूपी के एडीजी एलओ अमिताभ यश की ओर से तबादला लिस्ट जारी की गई है। इसके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त रहे हरीश चंद्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर बनाया गया है। इसी क्रम में संजीव त्यागी और प्रदीप गुप्ता को डीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई है। आईपीएस हेमंत कुटियाल को डीआईजी एसएसएफ बनाया गया है। आईपीएस रामबदन सिंह को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है आईपीएस रमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनाया गया है। जितेन्द्र 12 मई 2025
processing please wait...