ठाणे, (ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा गरमा गया है। फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजी सबूत पेश करके बांग्लादेशी नागरिक बड़ी संख्या में ठाणे में रह रहे हैं। इस संबंध में शिव संस्कृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दत्ता घाडगे ने इन घुसपैठियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की और विधायक संजय केलकर तथा विधायक निरंजन डावखरे की जनता दरबार में लिखित निवेदन दिया। दरअसल ठाणे शहर में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी फेरीवालों की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ रही है। साथ ही कई निर्माण स्थलों पर प्रवासी मजदूरों की उपस्थिति देखी जा रही है। उनके गिरोह ठाणे शहर में सक्रिय हैं और हर महीने हजारों लोग शहर में घुसपैठ कर रहे हैं। वास्तविकता का कोई भी प्रमाण न होने के बावजूद भी वे शहर में कई स्थानों पर सड़क के किनारे ठेले पर अवैध रूप से मछली, नारियल पानी, पंक्चर, फल और कई प्रकार के जूस बेच रहे हैं। ये घुसपैठिये सामाजिक सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं। इसलिए ऐसे घुसपैठिये बांग्लादेशियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा नागरिकों को कानून अपने हाथ में लेना पड़ेगा। ऐसी चेतावनी दत्ता घाडगे ने अपने निवेदन में दी। भारत में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ बढ़ रही है। ये घुसपैठिये पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे आसानी से उपलब्ध फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे हैं। यह समूह बिना किसी पुलिस सत्यापन के अवैध रूप से रह रहा है। कुछ महीने पहले दत्ता घाडगे ने इस संबंध में ठाणे और नवी मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ सरकार के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई थी और अब उन्होंने ठाणे मनपा आयुक्त को भी एक ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को पांच दिनों के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। स्वेता/संतोष झा- १३ मई/२०२५/ईएमएस