13-May-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका गुर्दे की पथरी का इलाज चल रहा है। ज़िरवाल के कार्यालय ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। बताया गया है कि नरहरि जिरवाल का पिछले 8 दिनों से इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन गुर्दे की पथरी के कारण अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें दोबारा मुंबई के सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है। जिरवाल के कार्यालय ने बताया कि उन्हें गुरुवार को अस्पताल से घर भेज दिया जाएगा। स्वेता/संतोष झा- १३ मई/२०२५/ईएमएस