-रिजल्ट वेबसाइट, डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए देखें नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष कुल 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 16,92,794 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स, सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट निक डॉट इन, रिजल्ट्स डॉट सीबीएसई डॉट निक डॉट इन और सीबीएसई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं। ऐसे करें अपना सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट चेक वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें। डिजीलॉकर और एसएमएस से भी मिलेंगी मार्कशीट स्टूडेंट्स डिजीलॉकर ऐप के जरिए डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डिजीलॉकर लॉगिन आईडी और एक्सेस कोड भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा एसएमएस सेवा के जरिए भी परिणाम देखा जा सकता है। पास होने के लिए जरूरी अंक सीबीएसई बोर्ड में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है। हिदायत/ईएमएस 13मई25