मुम्बई (ईएमएस)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर पर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा है कि उनके पास देने के लिए ऐसा कुछ नहीं है जो वह विराट को दे सकें। सचिन ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक दशक पहले उनके संन्यास पर विराट ने उनको अपने दिवंगत पिता से जुड़ा एक धागा उपहार में दिया था। सचिन ने कहा कि यह उनके लिए बहुत व्यक्तिगत था पर इस भाव से वह भावुक हो गये थे। सचिन ने कहा कि अब जबकि विराट ने संन्यास लिया है तब मेरे पास उन्हें देने के लिए ऐसा कोई अमूल्य उपहार नहीं है पर वह दिल से उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही कहा कि विराट ने अपने खेल से अनगिनत युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया है। साथ ही कहा कि जैसे ही आपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया मुझे 12 साल पहले की आपकी पेशकश याद आ रही है, जब आपने मुझे अपने दिवंगत पिता का धागा देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत था पर इस भाव ने मेरा दिल छू लिया और तब से ही मेरे साथ है पर मेरे पास बदले में देने के लिए कोई भी अमूल्य उपहार नहीं है। इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। गिरजा/ईएमएस 13मई 2025