-बैरिकेट्स तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास, पुलिस ने की वॉटर कैनन की बौछार अजमेर,(ईएमएस)। किशनगढ़ में वकील की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया। अजमेर में सुबह एक जनरल हाउस भी वकीलों की हुई। जनरल हाउस के बाद सभी वकील कोर्ट परिसर से बाहर पहुंचे और रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। पुलिस ने कलेक्ट्रेट में लगे बैरिकेट्स लगा रखे थे जो वकीलों ने गिरा दिए। इस दौरान वकीलों पर वाटर कैनन की बौछार की गई, जिससे वकील और आक्रोशित हो गए और बिना ज्ञापन दिए वापस कोर्ट पहुंचे। वकीलों के आक्रोश को देखते हुए अजमेर में पुलिस अलर्ट है। कलेक्ट्रेट के साथ ही कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस भारी संख्या में तैनात है। वहीं जनरल हाउस से पहले वकीलों ने कोर्ट परिसर से सभी पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया था और अंदर नहीं घुसने की चेतावनी दी थी। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सभी वकील थाना प्रभारी को बर्खास्त करने और मामले में उच्च अधिकारी से जांच करवाने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ के वकील बालकिशन सुनारिया के पुलिस की ओर से देष्ठापूर्वक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सिराज/ईएमएस 13मई25