रांची(ईएमएस)। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड खादगढ़ा निवासी दीपक कुमार पोद्दार के प्रतिष्ठान के कर्मचारी ने 5.41 लाख रुपये की गबन कर ली है। मामले में दीपक की लिखित शिकायत पर कर्मचारी व कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार के बाबू लेन निवासी जीवन वर्मा ने कंपनी के खाते में नगद राशि जमा करने के दौरान उक्त रुपये अपने पास रख लिए। बताया गया कि सूचक की रातू रोड में एक काम्पलेक्स में प्रतिष्ठान संचालित है। जहां एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा भेजा गया कलेक्शन का काम होता है। बताया गया है कि प्रतिष्ठान में हर दिन विभिन्न फाइनांस कंपनी के एजेंट के जरिए रुपए जमा कराये जाते थे।जिसे विश्वास में आरोपी को एटीएम के जरिए कैश डिपोजिट के तौर पर जमा करने के लिए दिया जाता था। कर्मवीर सिंह/13मई/25
processing please wait...