सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लौटने के लिए खिलाड़ियों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाएगा। सीए ने कहा कि लीग में जाने या नहीं का फैसला खिलाड़ियों को स्वयं लेना है। इसमें सीए कोई हस्तक्षेप नहीं करने हुए खिलाड़ियों का समर्थन करेगा। आईपीएल जहां 17 मई से फिर शुरु हो रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अगले माह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (डब्लयूटीसी) फाइनल भी खेलना है। बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल का यह सत्र 17 मई से छह स्थानों पर शुरु होगा जबकि फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। इससे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेटरों के सामने संशय की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि 11 जून से दोनों टीमों के बीच लॉडर्स पर डब्ल्यूटीसी फाइनल होना है जिसकी तैयारी इन क्रिकेटरों को करनी है। सीए ने एक बयान में कहा, ‘आईपीएल के शनिवार से फिर शुरू होने की घोषणा के बाद बोर्ड ने तय किया है कि इसके लिए भारत लौटने या नहीं लौटने के खिलाड़ियों के फैसले का वह सम्मान करेगा। साथ ही कहा, ‘हम सुरक्षा इंतजामों को लेकर सरकार के संपर्क में हैं। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण आईपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं संघर्ष विराम के बाद ये एक बार फिर शुरु हो रहा है। गिरजा/ईएमएस 13मई 2025