13-May-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। क्राईम ब्रांच एवं बेलबाग पुलिस ने गत रात रामलीला मैदान मंदिर के पास बाई का बगीचा में देशी कट्टा रखकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा जब्त किया है| बेलबाग थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि गत रात मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान मंदिर के पास बाई का बगीचा में ताम्रकार मोहल्ला बाई का बगीचा निवासी 22 वर्षीय कुनाल कोरी से एक देशी कट्टा जब्त किया है| पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 13 मई 2025/ 04.43