-निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा ने जोन, स्वास्थ्य, अतिक्रमण अमले के साथ की कार्यवाही भोपाल (ईएमएस) । नगर निगम द्वारा शहर में बिना अनुमति के संचालित किए जा रहे मैरिज गार्डन्स के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम की भवन अनुज्ञा शाखा ने जोनल अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अतिक्रमण निरोधक दस्ते के सहयोग व पुलिस बल की मौजूदगी में लालघाटी हलालपुर स्थित मैरिज गार्डन्स का निरीक्षण किया और मैरिज गार्डन संचालन संबंधी दस्तावेजों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच पडताल की। इस दौरान 04 मैरिज गार्डन क्रिसेन्ट क्लब, रॉयल मैरिज गार्डन, टर्टल आईलैंड तथा ग्रीन वैली बिना अनुमति के संचालित होते पाए गए जिन पर निगम अमले ने ताला लगाने की कार्यवाही की। निगम द्वारा उक्त कार्यवाही के पूर्व संबंधित मैरिज गार्डन संचालकों को विधिवत नोटिस भी जारी किए गए थे। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा ने मंगलवार को लालघाटी हलालपुर स्थित क्रिसेन्ट क्लब मैरिज गार्डन, रॉयल मैरिज गार्डन, टर्टल आईलैंड, ग्रीन वैली तथा ग्रीन सिटी मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केवल ग्रीन सिटी मैरिज गार्डन के पास संचालन की अनुमति पाई गई जबकि क्रिसेन्ट क्लब, रॉयल मैरिज गार्डन, टर्टल आईलैंड तथा ग्रीन वैली बिना अनुमति के संचालित होते पाए गए जिस पर निगम अमले ने कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति के संचालित क्रिसेन्ट क्लब, रॉयल मैरिज गार्डन, टर्टल आईलैंड तथा ग्रीन वैली को सील करने की कार्यवाही की। निगम द्वारा वर्ष 2024 में उक्त मैरिज गार्डन्स को नोटिस आदि भी जारी किए गए थे। निगम की भवन अनुज्ञा शाखा ने जोनल अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अतिक्रमण निरोधक दस्ते के सहयोग व पुलिस बल की मौजूदगी में बिना अनुमति के संचालित मैरिज गार्डनों पर कार्यवाही कर तालाबंदी की गई। ईएमएस/, 13 मई 2025