ट्रेंडिंग
17-May-2025
...


हिसार,(ईएमएस)। हरियाणा के हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर सक्रिय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। हिसार पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है कि 15 मई को डीएसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ज्योति को उसके घर न्यू अग्रसेन कॉलोनी से हिरासत में लिया था। पूछताछ में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजती थी। पुलिस का कहना है कि ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। इनमें दो बार वह श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ और एक बार करतारपुर साहिब दर्शन के लिए गई थी। इसी कारण वह सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थी। डिजिटल माध्यमों से जानकारी भेजने का संदेह ज्योति पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारत की खुफिया जानकारी दुश्मन एजेंटों तक पहुंचा रही थी। इस संबंध में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम भी उससे पूछताछ कर रही है। पारिवारिक पृष्ठभूमि और प्रोफाइल 33 वर्षीय ज्योति बीए पास है और अविवाहित है। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी, लेकिन कोविड के समय उसकी नौकरी चली गई। इसके बाद वह यूट्यूब पर ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चैनल चलाने लगी, जिसके 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उसके पासपोर्ट की वैधता 2028 तक है और उसने यात्रा से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। पुलिस अब उसके सभी डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है। कानूनी कार्रवाई जारी इस मामले में सिविल लाइन थाना हिसार में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में गोपनीयता अधिनियम के तहत गंभीर धाराएं लगाई जा सकती हैं। हिदायत/ईएमएस 17मई25