महापौर ने कहा निस्तारी हेतु कुॅआ सफाई के लिये प्रक्रिया पूर्ण, जल्द होगी सफाई सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में खिलाडियो से महापौर ने मुलाकात कर शैक्षणिक भ्रमण के लिए विधानसभा जाने वाले विद्यार्थियों को दी बधाई राजनांदगांव (ईएमएस)। महापौर मधुसूदन यादव वार्डो मे सुबह जाकर वार्डवासियो से रूबरू हो पानी, सफाई के संबंध में चर्चा कर रहे है, साथ ही उनके द्वारा स्कूल मैदान में जाकर खिलाडियो से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया जा रहा है। आज उन्होेने शहर के श्रमिक बाहुल्य वार्ड में नवागांव, बाबूटोला तथा लखोली, सेठी नगर कुॅआ चैक में सुबह पहुचकर वार्डवासियों से पानी सफाई के संबंध में चर्चा किए, वही सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में खिलाडियों से मुलाकात की तथा शैक्षणिक भ्रमण में छत्तीसगढ विधानसभा जाने वाले विद्यार्थियों से मिलकर बधाई दिए। महापौर यादव ने कहा कि शहर के सार्वजनिक कुॅओ की सफाई के लिए प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जल्द ही सफाई की जावेगी। महापौर यादव आज सुबह नवागांव, बाबू टोला में जाकर नागरिको से चर्चा किए, पानी की समस्या पर कहा कि इस वर्ष मोहारा नदी में पानी कम होने के कारण समस्या आ रही है, समस्या का समाधान करने क्षेत्र में जाकर लोगो से सम्पर्क कर टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने लखोली क्षेत्र सेठी नगर, कुॅआ चैक में नागरिको से मुलाकात कर उनका हाल चाल जान उनसे पानी, सफाई के संबंध मंे चर्चा किए। लोगो ने कहा कि सेठी नगर मंे लगे सिंटेक्स टंकी के पास बोर का पंप खराब हो गया है, जिससे टंकी नही भर पा रही है, उन्होंने पंप सुधारने जल विभाग के उप अभियंता को निर्देशित किए तथा जहाॅ पानी की समस्या है वहा नई टंकी लगाने कहा। महापौर के निर्देश पर पंप मरम्मत कर दोपहर में नई टंकी भी लगाया गया। उनके द्वारा लखोली निस्तारी तालाब का निरक्षण कर जलकुभी हटवाने आश्वासन दिया गया। महापौर यादव ने कहा कि पानी की समस्या का हम सबको मिलकर हल निकालना है, नगर निगम द्वारा पेयजल संकट वाले क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है, वही आवश्यकता अनुसार सिंटेक्स टंकी लगाकर भी पानी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निस्तारी के लिये शहर के सार्वजनिक कुॅओ की भी सफाई की जावेगी, इसके लिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कुछ ही दिनों में शहर के कुॅओ की सफाई की जावेगी। सुबह वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर यादव स्कूल मैदान में जाकर खिलाडियो से मुलाकात करते है, इसी कडी में आज उन्होंने सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान मे जाकर खिलाडियो से मिल खेल संबंधी चर्चाकर उनका उत्साह वर्धन किए। आज सर्वेश्वर दास स्कूल के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के तहत छत्तीसगढ विधानसभा जा रहे थे, उनसे भी मुलाकात कर उनसे चर्चा कर विधानसभा अध्यक्ष के बारे में जानकारी लिए। विद्यार्थियो ने बताया कि हमारे विधायक डाॅ. रमन सिंह जी छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष है। महापौर ने उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाए दी। ईएमएस/मोहने/ 13 मई 2025