बलरामपुर(ईएमएस)। खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद राज्यभर में परिवहन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के धनवार चेक पोस्ट पर एक अवैध सवारी वाहन को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गिरवानी मार्ग पर की गई। परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि निजी उपयोग के वाहन अवैध रूप से सवारियों को ढोने के लिए कमर्शियल इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया। अधिकारियों की टीम ने सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाते हुए एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा, जिसे रघुनाथनगर थाना को सौंप दिया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान पूरे दिन चलेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग का स्पष्ट संदेश है कि खरोरा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025