कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में दो बाइक को टक्कर मारने पश्चात बेकाबू कार एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई। हादसे में कार चालक सहित तीन लोगों को चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत ग्राम कटसिरा निवासी एक युवक कार लेकर निकला था। कटसिरा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांकीमोंगरा क्षेत्र में युवक की कार एकाएक अनियंत्रित हो गई। जिससे कार चालक ने सडक पर चल रहे दो बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार सडक से उतरकर खेत में स्थित एक पेड़ से टकरा गई। इसके चारों पहिए उपर हो गए। कार चालक को आंशिक चोटें आई है। वहीं इस घटना में घायल दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। घायलों में एक व्यक्ति बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम पुरैना का निवासी बताया जा रहा है। घायलों को कटघोरा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।