मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि कहा है कि 17 मई से दोबारा शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के दौरान डांस और डीजे नहीं होना चाहिये केवल मैच खेले जाने चाहिये। गावस्कर ने कहा है कि हाल में हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है जिससे वे शोक में हैं। ऐसी स्थित में आईपीएल मैच में किसी भी प्रकार से मनोरंजन के इंतजाम नहीं होने चाहिये। गावस्कर ने कहा कि आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के दौरान भी सीमावर्ती इलाकों में कुछ लोगों की जाने गयीं हैं। ऐसे में उनके प्रति सम्मान जताते हुए हमें आईपीएल को खेल तक ही सीमित रखना चाहिये। उन्होंने कहा “ मैच में लोगों को आने दें पर संगीत न बजाएं, ओवरों के बीच में डीजे न चिल्लाएं, ऐसा कुछ भी न हो। बस खेल हो, कोई डांसर न हो, कुछ भी न हो केवल क्रिकेट हो। यह पीड़ित परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक तरीका होगा।” भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया, जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा। इसमें पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। गौरतलब है कि आठ मई को सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को देखते हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बीच में ही रोक दिया गया था। वहीं इसके बाद दूसरे दिन इसे एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। गिरजा/ईएमएस 14मई 2025