नई दिल्ली (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार के चोटिल होने के कारण आईपीएल सत्र के बचे हुए मैचों में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली कप्तानी एक बार फिर कप्तानी संभाल सकते हैं। पाटीदार को पिछले मैच में चोट लग गयी थी जिसे ठीक होने में अभी समय लगेगा। ऐसे में आरसीबी प्रबंधन एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है जिसे अनुभव हो और इसमें विराट से बेहतर कोई नहीं है। विराट ने लंबे समय तक टीम की कप्तानी की है। 17 मई से फिर शुरु हो रहे सत्र में विदेशी खिलाड़ी भी नहीं रहेंगे। ऐसे में आरसीबी प्रबंधन चाहता है कि ऐसे व्यक्ति कप्तान बने जिससे टीम के प्रदर्शन में कोई फर्क ना पड़े। आईपीएल के इस सत्र में अब तक आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है। टीम अपने पहले खिताब की ओर बढ़ रही है। इसी कारण टीम प्रबंधन के लोग चाहते हैं कि विराट कप्तानी के लिए मान जाएं हालांकि इसकी संभावना कम ही है। विराट ने एक दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी जबकि उन्हें टीम की कप्तानी संभालने कहा गया था। आरसीबी ने आईपीएल में अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में आठ जीत के साथ ही 16 अंक अंक तालिका किये हैं और वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। आरसीबी के पास कप्तानी के लिए अन्य विकल्प के तौर पर कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। टीम के लिए अब लीग के बचे हुए मुकाबले आसान नहीं होंगे क्योंकि बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गये हैं। इसके अलावा, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण अगले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके बाद भी आरसीबी प्लेऑफ़ के लिए एक मजबूत दावेदार बनी रहेगी। गिरजा/ईएमएस 14मई 2025
processing please wait...