ग्वालियर ( ईएमएस ) | वरिष्ठ खेल प्रशासक स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश भटनागर स्मृति 7 ए साइड इंटर फीडर सेंटर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 17 मई से 21 मई तक स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर आयोजित की जा रही है !जो कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी तथा मॉडल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल थाटीपुर के संयुक्त तत्वाधान में चली जाएगी !उक्त प्रतियोगिता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित दर्पण हाकी फीडर सेंटर एवं छतरी बाजार हॉकी फीडर सेंटर की टीम भाग लेंगी, प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विवेक पिशाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट बालक वर्ग में आयोजित किया जाएगा एवं उद्घाटन मैच प्रदर्शन मैच के रूप में बालिका खिलाड़ियों के मध्य खेला जाएगा ! टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश भटनागर एवं अंपायर के रूप में रितु अनामिका तिर्की, विक्रम सिंह, दीपक बाथम, यश चौहान, ममता सिंह, आदि मौजूद रहेंगे वहीं विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ आकर्षक पुरस्कार एवं प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच एवं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा !