ग्वालियर ( ईएमएस ) | भारतीय योग संस्थान, ग्वालियर जिला दक्षिण,मध्यप्रदेश प्रांत के शारदा नगर क्षेत्र का हड्डि रोग निवारण शिविर का शुभारंभ गार्डन होम फेज 2 सोसाइटी के पार्क में मुख्य अतिथि प्रांतीय प्रधान लक्ष्मण सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि गार्डन होम फेज 2 के सचिव रमेश मेंदीरत्त,जिला प्रधान पवन गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया l कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला संगठन मंत्री रेखा गुप्ता ने, शिविर की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का परिचय कराया, संस्थान के मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने बताया कि रानी पाठक ने साधना का शुभारंभ ओम ध्वनि, गायत्री मंत्र से किया, कल्पना चौहान ने टाँगों व भुजाओं की सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास ठहराव के साथ सहजता से नए साधकों को ध्यान में रखते हुए कराया, केन्द्र प्रमुख रेखा गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री लता गुप्ता, सप्तऋषि पूनम अरोरा , मीना बंसल , सुनीता अग्रवाल , ने आसनों का अभ्यास कुशलता के साथ सावधानी बताते हुए एवं नए साधकों को समझाते हुए कराया , रमा सक्सेना ने प्राणायाम व भूपेंद्र चौहान ने ध्यान का अभ्यास कराया, संगम केन्द्र प्रमुख सुधा शर्मा ने हड्डियों के रोग का कारण व लक्षणॊं पर अपने अनुभव साझा करते हुए सरल भाषा में समझाया l प्रांतीय प्रधान लक्ष्मण सिंह परिहार ने अपने सारगर्भित संबोधन में बताया कि इस प्रकार के शिविर मध्यप्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में लगाए जा रहे हैँ ताकि लोग हड्डियों के रोग से राहत पा सकें , उन्होंने संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय योग संस्थान के ग्वालियर शहर के पार्कों में 82 निःशुल्क योग साधना केन्द्र संचालित हैं l चलेगा, आज पहले दिन 70 साधकों ने शिविर का लाभ लिया उन्होंने सभी का आभार कियाl