जगदलपुर(ईएमएस)। भारतीय सेना की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोला है। कांग्रेस ने देश की इस बहादुर बेटी के सम्मान में 15 मई को मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह का पुतला दहन करने का ऐलान किया है। यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे राजीव भवन के सामने आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई शब्दों की गंदी बौछार की कड़ी निंदा की है। पार्टी का कहना है कि एक वीर सैनिक अधिकारी के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह देश की बहादुर बेटियों का अपमान है। शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य और ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला ने इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसजनों से अपील की है कि वे इस मौके पर बड़ी संख्या में भाग लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि यह विरोध न केवल कर्नल सोफिया के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए है, बल्कि यह महिला सम्मान और भारतीय सेना की गरिमा की रक्षा के लिए भी है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)14 मई 2025