इन्दौर (ईएमएस) विगत दिनों पुलिस द्वारा पकड़े हवाला के एक करोड़ 30 लाख रुपए के बाद आज सुबह पुलिस ने फिर एक घर से 40 लाख रुपए जब्त किए हैं। ये रुपए मकान की छत पर रखे थें। पुलिस को मकान मालिक ने रुपए के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया है। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। जहां स्कीम नंबर 54 में एक घर पर दबिश देकर पुलिस ने 40 लाख रुपए नगद बरामद कर मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। हिरासत में लिए व्यक्ति का नाम युवराज मंडलोई बताया जा रहा है। पुलिस को पूछताछ में युवराज मंडलोई ने खुद को कंट्रक्शन कारोबारी बताया है लेकिन रुपए के संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं विजयनगर थाना पुलिस ने रुपए जब्त कर आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी है। आशंका है कि ये रुपए हवाला या ऑनलाइन गेमिंग के हो सकते है । आनन्द पुरोहित/ 14 मई 2025