अलीगढ़ (ईएमएस)। कमिश्नर संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में महानगर में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित पूर्ण-अपूर्ण प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। बैठक में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, मुख्य अभियंता नगर निगम सुरेश चन्द, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, योगेश कुमार, एक्सईएन विद्युत पीए मोगा समेत कार्यदायी संस्थाएं एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक का संचालन करते हुए मुख्य अभियंता नगर निगम सुरेश चन्द ने बताया कि महानगर में र्स्माट सिटी के तहत 980 करोड़ की धनराशि के 40 कार्य स्वीकृत हुए थे। शासन द्वारा सम्पूर्ण धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। 40 के सापेक्ष 33 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि 07 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने अपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बारहद्वारी कॉमर्शियल कॉपलेक्स विद मल्टीलेबिल कार पार्किंग में 85 प्रतिशत, नौरंगीलाल स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में 96 प्रतिशत, स्टॉर्म वाटर ड्रैनेज फेज-2 में 55 प्रतिशत, सूतमिल से नादापुल एवं सूतमिल से भांकरी रोड चौड़ीकरण में 20 प्रतिशत, जोनल फैसिलिटेशन सेटर में 20 प्रतिशत, जवाहर पार्क के निकट फूड प्लाजा निर्माण में 75 प्रतिशत एवं विभिन्न स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड स्थापना कार्य में 10 प्रतिशत की भौतिक प्रगति प्राप्त की गई है।उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि मल्टीलेबिल कार पार्किंग एवं कॉमर्शियल कॉपलेक्स के लिए अभी से आवंटन प्रक्रिया एवं दर निर्धारण की कार्यवाही आरम्भ करने के निर्देश दिए ताकि प्रोजेक्ट हस्तांतरण के पश्चात उसका लाभ जल्द से जल्द आमजन को मुहैया कराया जा सके। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों के आसपास रचनात्मक कार्य कराते हुए हरियाली विकसित किए जाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को स्मार्ट सिटी का सुखद एहसास कराया जा सके। ईएमएस / 14 मई 2025
processing please wait...