राज्य
11-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन, में आयोजित परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की अनुशासन, एकरूपता व फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया।निरीक्षण के उपरांत एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई गई तथा टोलीवार ड्रिल भी कराई गई। परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों की वर्दी की साफ-सफाई की भी जांच की गई और सभी को हमेशा स्वच्छ वर्दी में रहने के निर्देश दिए गए।इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों व महिला आरक्षियों से संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण के महत्व, अनुशासन, कर्तव्यों की गंभीरता और जनसेवा की भावना के बारे में विस्तार से समझाया।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और नैतिक मूल्यों का भी निर्माण करता है। एसपी सिन्हा ने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि वे प्रशिक्षण के हर पल को सीखने का अवसर मानें और पूर्ण मनोयोग, अनुशासन व निष्ठा के साथ समर्पित रहें। ईएमएस / 11/07/2025