क्षेत्रीय
14-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर थाना इलाके के बाणगंगा चौराहे पर तीन दिन पहले 12 मई को आईपीएस स्कूल की बस चालक की लापरवाही से हुई डॉक्टर आयशा की मौत के मामले में पुलिस ने फरार ड्रायवर विशाल बैरागी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की दो टीमें बीते दो दिनों से लगातार उसकी धरपकड़ के प्रयास में जुटी थी। पुलिस सूत्रो के अनुसार घटना के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी विशाल बैरसिया के एक गांव में जाकर छिप गया था। वहॉ से आरोपी को दबोचकर पुलिस भोपाल ले आई है। अब उससे उससे पूछताछ के बाद पता चल सकेगा की हादसा कैसे हुआ और घटना के समय वह नशे की हालत में था या नहीं। जॉच टीम के अनुसार आरोपी विशाल से हादसे के समय नशे की हालत में होने के साथ ही उसके पास मौजूद लाइसेंस की भी जॉच कराई जाएगी, की वह हैवी लाइसेंस के बिना तो बस नहीं चला रहा था, यदि ऐसा पाया गया तो दर्ज मामले में अन्य धाराओं का इजाफा किया जायेगा। वहीं पुलिस इस बिंदु पर भी पूछताछ करेगी की हादसे के समय क्या वाकई में बस के ब्रेक फेल हुए थे, वहीं उसे पूर्व से बस चलाने का अनुभव था या नहीं था, यदि नहीं था तो उसे बस किसने चलाने को किसने दी। और हादसे के समय वह बस कहां से लेकर कहां जा रहा था। जुनेद / 14 मई