15-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। क्या आप जानते है कि जंगलों में रहने वाले सांप भी ज़मीन और वर्चस्व को लेकर जबरदस्त लड़ाई करते हैं। आमतौर पर जब दो सांप आपस में लिपटे नजर आते हैं तो लोग इसे प्रेम क्रिया समझ लेते हैं, जबकि हकीकत इससे ठीक उलट होती है। यह दृश्य वास्तव में दो नर सांपों के बीच ‘टेरिटोरियल फाइट’ यानी इलाका बचाने या कब्जाने की लड़ाई होती है। प्रजनन काल के दौरान मादा सांपों की संख्या कम होने पर यह लड़ाइयां और ज्यादा देखने को मिलती हैं। नर सांप एक तय इलाके पर कब्जा जमाना चाहता है ताकि मादा उसी क्षेत्र में आए। ऐसे में जब कोई दूसरा नर सांप उस इलाके में घुसता है, तो दोनों के बीच शक्ति प्रदर्शन शुरू हो जाता है। सांप विशेषज्ञों के अनुसार, इस लड़ाई में दोनों सांप अपने शरीर के ऊपरी हिस्से से एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। यह लड़ाई तब तक चलती है जब तक कोई एक हार मानकर पीछे न हट जाए। जो हार जाता है, उसे वह इलाका छोड़ना पड़ता है और जीतने वाला सांप इलाके पर हक जमा लेता है। भारत में पाई जाने वाली ‘इंडियन रैट स्नैक’ नामक प्रजाति के सांप अक्सर ऐसी लड़ाइयों में देखे जाते हैं। ये सांप 7 से 8 फीट तक लंबे होते हैं, इसलिए इनकी टकराहट इंसानों की नजर में भी आसानी से आ जाती है। यह लड़ाई आमतौर पर पेड़ों, चट्टानों या खुले मैदानों में होती है और इसका मकसद सिर्फ वर्चस्व स्थापित करना होता है। सांपों की यह व्यवहारिक प्रवृत्ति इस बात का प्रमाण है कि प्रकृति में हर जीव अपने अस्तित्व, अधिकार और संतति के लिए संघर्ष करता है। इंसानों की तरह जानवरों में भी क्षेत्र, साथी और शक्ति के लिए प्रतिस्पर्धा होती है। सुदामा/ईएमएस 15 मई 2025