क्षेत्रीय
15-May-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना को लेकर एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष बाफना ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर धमतरी से जगदलपुर के बीच प्रस्तावित फोर लेन मार्ग को संशोधित कर धमतरी से धनपुंजी तक सिक्स लेन करने की मांग की है। पूर्व विधायक बाफना ने पत्र में उल्लेख किया कि बीते पांच वर्षों में इस मार्ग पर वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वर्तमान में 20,000 से अधिक छोटे-बड़े वाहन प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे सड़क पर भारी दबाव बना हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि आए दिन इस मार्ग पर 3 से 4 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें औसतन 5 से 6 लोगों की जान जा रही है, जो बेहद गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 का हिस्सा है और छत्तीसगढ़ के सात से अधिक जिलों सहित सीमावर्ती राज्यों के लोगों की आवाजाही का प्रमुख जरिया है। यही मार्ग बस्तर को राजधानी रायपुर से जोड़ने का एकमात्र विकल्प भी है। ऐसी स्थिति में इस सड़क को सिक्स लेन में अपग्रेड करना जनहित में आवश्यक है। संतोष बाफना ने पत्र में यह भी बताया कि एनएमडीसी, एस्सार, आर्सेलर मित्तल, रूंगटा स्टील, श्री बजरंग पावर, सारडा स्टील, जिंदल जैसी देश-विदेश की प्रमुख कंपनियां बस्तर में निवेश को लेकर रुचि दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से क्षेत्र में निवेश के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बस्तर के नगरनार स्थित एनएमडीसी इस्पात संयंत्र में उत्पादन शुरू हो चुका है और भविष्य में इसके आसपास सहायक उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं हैं। इस सिक्स लेन मार्ग से माल एवं श्रमिकों की सुगम आवाजाही, समय की बचत और परिवहन लागत में कमी संभव होगी, जिससे उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। पूर्व विधायक ने अपने पत्र में यह भी कहा कि बढ़ते हादसों को देखते हुए धमतरी से धनपुंजी तक सिक्स लेन सड़क ही एकमात्र समाधान है जो इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को बेहतर बना सकता है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)15 मई 2025