क्षेत्रीय
15-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। नगर निगम जोन 4 द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में पहली फेज में मिले 1413 आवेदनों, 1203 मांगों और 210 शिकायतों का पूर्णतया त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान किया गया। इस कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे सहित नगर निगम और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। शिविर में दिव्यांग हेमंत दीप को समाज कल्याण विभाग ने आवेदन के तुरंत बाद ट्रायसिकल प्रदान किया। वहीं, तीन श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र और दो नागरिकों को श्रमिक पंजीयन कार्ड दिए गए। नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर नालियों और साफ-सफाई की समस्याओं का निराकरण करें तथा पेयजल और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि आवेदकों से संतुष्टि पूछी जाए और सभी समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में किया जाए। उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि प्रदेश भर में सुशासन तिहार के तहत कुल 40 लाख आवेदन आए हैं, जिनमें से 15 हजार आवेदन सिर्फ रायपुर नगर निगम में प्राप्त हुए हैं, जो जनता की जागरूकता दर्शाता है। महापौर मीनल चौबे ने ब्राम्हणपारा और सदर बाजार क्षेत्र की पेयजल समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए और कहा कि पहले जहां समस्याएं ही ली जाती थीं, अब उनका समाधान कर शिविरों में जनता को इसकी जानकारी दी जाती है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कार्यालयों में नहीं बल्कि फील्ड में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करें। सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने अधिकारियों की मेहनत और तत्परता की प्रशंसा की। शिविर का संचालन उपायुक्त प्रीति सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा ने किया। सुशासन तिहार के द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई तक जोन 4 के वार्डों में प्रकरणवार विस्तृत समाधान प्रदान किया जाएगा। यह प्रयास मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार रायपुर को सुशासन के आदर्श शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 मई 2025