क्षेत्रीय
15-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। बताया गया है कि नव विवाहिता ने जहरीली चूहा मार दवा खा ली थी। बाद में उसने अपने बयानो में बताया की उसने जहरीली चुहा मार दवा भभूत समझकर धोखे से खा ली थी। हालांकि पुलिस आगे की जॉच कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र में रहने वाली निधि मेहरा (25) की शादी दो साल पहले इलाके में रहने वाले राजकुमार मेहरा से हुई थी। निधि के परिवार में उसे मिलाकर पांच बहने हैं, जिसमें निधि मेहरा दूसरे नंबर की है। उसका पति स्पोर्टस दुकान पर टेलरिंग का काम करता है। दंपत्ति का 11 महीने का बच्चा भी है। दो दिन पहले मंगलवार 13 मई को निधि ने चूहा मार दवा खा ली थी। उस समय उसका पति ड्यूटी पर हुआ था। सास-ससुर दूसरे कमरे में थे। वहीं एक देवर घर पर पुताई कर रहा था, और दूसरा देवर भी अपने काम पर गया हुआ था। थोड़ी देर बाद ही निधि को उल्टियां होने के साथ उसकी तबीयत लगातार खराब होने लगी। उसकी बिगड़ती हालत देख पुताई कर रहा देवर राहुल मेहरा इलाज के लिये पास ही स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। पुलिस को उसी दिन अस्पताल से घटना की जानकारी मिल गई थी, लेकिन नव विवाहिता के बेसूधी की हालत में होने से अस्पताल पहुचीं पुलिस टीम उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी थी। निधि मेहरा को अगले दिन 14 मई बुधवार को होश आया। जिसके बाद पुलिस ने उसके मृत्यु पूर्व बयान दर्ज कराए। अपने बयानो में नव वविवाहिता ने बताया कि सांची में स्थित मायके के सामने ही एक मंदिर है। वहां से परिवार वाले भभूत लेकर आए थे। वह अलमारी में रखा हुआ था। भभूत समझकर उसने धोखे से चूहा मार दवा खा ली। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि निधि मेहरा का मायका है। वह पांच बहने हैं जिसमें निधि मेहरा दूसरे नंबर की है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा होने के चलते इसकी जांच एसडीओपी बिलखिरिया को सौंपी गई है। आगे की जॉच में पुलिस टीम मृतिका के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज करेगीं। जुनेद / 15 मई