क्षेत्रीय
15-May-2025
...


धमतरी(ईएमएस)। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिरेझर पुलिस ने एक शराब तस्कर को ग्राम जीजामगांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल की डिक्की में देशी मसाला शराब छिपाकर बिक्री कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीजामगांव बाजार चौक के पास एक व्यक्ति बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 BQ 1459) में बैठे व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम कोमल बांधे, पिता मंगल बांधे, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मुल्ले, थाना कुरूद, जिला धमतरी बताया। जब पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें 30 पाव देशी मसाला शराब, प्रत्येक में 180 एमएल, कुल 5.400 लीटर अवैध शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 3000 रुपये है। इसके साथ ही शराब बिक्री की 560 रुपये नगद रकम और मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 40,000 रुपये) भी जब्त की गई। इस तरह कुल 43,560 रुपये की सामग्री जब्त कर आरोपी कोमल बांधे के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत चौकी बिरेझर, थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 122/25 दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 मई 2025