दुबई (ईएमएस)। भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले तीन साल से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। इसकी के साथ ही जडेजा ने सबसे अधिक समय से नंबर एक पर बने रहने का नया रिकार्ड बनाया है। जडेजा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी ऑलराउंडर के लिए असंभव सा है। वह लगातार 1,151 दिनों तक शीर्ष पर रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में सबसे लंबी अवधि है। ये उपलब्धि दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंउर कपिल देव या पाकिस्तान के इमरान खान के नाम भी नहीं है। जडेजा पहली बार 9 मार्च 2022 को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने थे। उस समय उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को पीछे कर वह नंबर एक सथान पर आये थे। इसके बाद से ही वह लगातार नंबर एक पर बने हुए हैं। अब उनके कुल 400 अंक हो गए हैं। वहीं पिछले सत्र की बात करें तो जडेजा ने 30 के औसत से कुल 527 रन बनाये हैं। वहीं गेंदबाज के तौर पर 24 के करीब के औसत से 48 विकेट लिए हैं। इन आंकड़ों से उनकी निरंतरता का अंदाज होता है। गिरजा/ईएमएस 15 मई 2025