राज्य
16-May-2025


पटना, (ईएमएस)। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया था लेकिन बाद में सीज फायर की घोषणा के बाद अब सीमा पर हालात सामान्य हो गया है। जिसके बाद बिहार सरकार ने भी अपने पूर्व आदेश को वापस लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश देने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नया निर्देश जारी किया। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए सभी विभागों में अवकाश पर रोक लगा दी थी ताकि आपात स्थिति में प्रशासनिक तैयारियों में कोई बाधा न आए। लेकिन अब, सुरक्षा स्थिति में सुधार और हालात सामान्य होने के मद्देनज़र यह निर्णय बदल दिया गया है। संतोष झा- १६ मई/२०२५/ईएमएस