राज्य
16-May-2025


सूरत (ईएमएस)| शहर की इच्छापोर पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे लूट के एक आरोपी को भरुच जिले के पालेज जीआईडीसी से गिरफ्तार कर लिया| 32 वर्षीय सुभाष नागरा कटारा नामक आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में सूरत के इच्छापोर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था| जानकारी के मुताबिक दाहोद जिले की गरबाडा तहसील के वडवा गांव के निवासी सुभाष कटारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 के दौरान सूरत के इच्छापोर से भाठा गांव की ओर जानेवाले अडाजण रोड पर भंडारीवाड के निकट एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और नकदी व जेवरात समेत रु. 2.17 लाख की लूट चलाई थी| पिछले छह साल से फरार चल रहे आरोपी सुभाष कटारा को सूरत की इच्छापोर पुलिस ने भरुच जिले के पालेज जीआईडीसी से गिरफ्तार कर लिया| सुभाष कटारा पालेज जीआईडीसी स्थित सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था| पुलिस के निगरानी दस्ते ने तकनीकि और मुखबिरों की मदद से आरोपी को छह साल बाद दबोच लिया| जानकारी के मुताबिक खिलाफ बालासिनोर, मेहसाणा तहसील, कडी, वडनगर, जेसवाड़ा, विसनगर टाउन, बावलू और पिपलोद पुलिस थानों में चोरी, डकैती और मारपीट सहित कुल 9 अपराध दर्ज हैं। वह इन अपराधों के लिए वांछित था। आरोपी से यह पता लगाने के लिए भी गहन पूछताछ की जा रही है कि उसने फरार रहते हुए कोई अपराध तो नहीं किया है। सतीश/16 मई