राज्य
16-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मां की बेरुखी से तनाव के चलते एक चौदह वर्षीया नाबालिग छात्रा ने अपने घर के पिछले कमरे फांसी लगाकर जान दे दी। इस दौरान उसके पिता जो कि ट्रैवल एजेंसी में काम करते हैं ड्यूटी पर गये हुए थे और बड़ी बहन उसे खानें के लिए बुलाने गई तब घटना का पता लगा।‌ मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। उसकी मां करीब एक माह पहले घर छोड़कर चली गई थी लेकिन कुछ दिनों पहले एक शादी समारोह में मिलने के बाद भी उसने नाबालिग से बात नहीं की जिसके चलते वह तनाव में थी और उसने यह कदम उठाया। संयोगितागंज थाना पुलिस के अनुसार, श्यामा चरण शुक्ला नगर में रहने वाली पूर्वी खांडे पिता सुरेश खांडे ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 9 बजे उसकी बड़ी बहन उसे खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंची तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। उसने घबराकर अपने पिता को सूचना दी उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को पूछताछ में जानकारी पता चली है कि करीब एक माह पहले पूर्वी की मां संगीता किसी बात को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। दो दिन पहले पूर्वी एक शादी में गई थी, जहां उसकी मां से मुलाकात हुई थी। लेकिन मां ने उससे बात नहीं की। इसके बाद से ही पूर्वी तनाव में थी। मां से उसका बेहद गहरा जुड़ाव था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 16 मई 2025