रायपुर(ईएमएस)। संस्कृति विभाग से संबंधित पूर्व लंबित भुगतानों को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कलाकारों के भुगतान में तेजी लाने की मांग की है। वर्ष 2023-24 के दौरान जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर अंचल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के भुगतान के लिए संस्कृति विभाग ने पिछले साल जून में वित्त विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मांगी थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने के कारण यह भुगतान लंबित है। वहीं, वर्ष 2024-25 में भी बजट समाप्त हो जाने से कई कलाकारों का भुगतान फिर अटक गया है। इस संबंध में वरिष्ठ गायक कलाकार शरद अग्रवाल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने कलाकारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से तत्काल भुगतान की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 मई 2025