क्षेत्रीय
16-May-2025


राजनंदगांव(ईएमएस)। व्यापारिक संगठनो की सर्वोच्च संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश बैद द्वारा भीषण गर्मी में सकारात्मक पहल करते हुए लगातार प्याऊ के माध्यम से लोगों को ठंडा जल उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। जिसके तहत गत दिनों दो स्थाई प्याऊ घर के बाद अब चलित प्याऊ घर खोलने की परंपरा शुरू हो चुकी है, जिसके तहत ई रिक्शा के माध्यम से शहर के चौक चौराहों एवं सभी व्यापारिक स्थलों पर जरूरतमंद लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने की योजना पर अमल करते हुए आज एसएसडी परिवार द्वारा चलित प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अर्जुन दास पंजवानी, मन्नूमल मोटलानी, हरीश मोटलानी दौलत रामचंदानी, अर्जुन गंगवानी, पंकज जेठानी अशोक झमटानी, वासुदेव मोटलानी, तिवारी जी के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के ज्ञानू बाफना, विनोद डडढा, अरुण डूलानी, सुनील बरडिया, भीमन धनवानी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. चलित प्याऊ घर में सराहनीय सहयोग हरीश मोटलानी का रहा । धर्मेन्द्र, 16 मई, 2025