क्षेत्रीय
16-May-2025


कवर्धा(ईएमएस)। एसआईबी में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी पर गंभीर आरोप लगे हैं। तीन गोपनीय सैनिकों ने मरावी पर आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक से 5-5 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। सैनिकों का दावा है कि मरावी ने उन्हें विभागीय अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से तैयार नियुक्ति पत्र सौंपे, जो पूरी तरह से जाली पाए गए। इस मामले में पीड़ितों ने सिटी कोतवाली कवर्धा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया दस्तावेज फर्जी प्रतीत हो रहे हैं। कवर्धा एसपी धर्मेंद छवई ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रधान आरक्षक पर लगे इन गंभीर आरोपों से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पीड़ित सैनिकों ने मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 मई 2025