व्यापार
16-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। सोलर पावर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार चौथे दिन अपर सर्किट पर हैं। शेयर शुक्रवार को 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 66.29 रुपये पर पहुंचा हैं। 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 प्रतिशत से ज्यादा टूटने के बाद बीते पांच दिन में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 21 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और होल-टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी के इस्तीफों के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में तेजी लौटी है। जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी की तरफ से दाखिल की गई इनसॉल्वेंसी याचिका (दिवालियापन से जुड़ी याचिका) पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) मंगलवार 3 जून को सुनवाई करेगा। एनसीएलटी ने जेनसोल इंजीनियरिंग को नोटिस जारी किया है और इरेडा की इनसॉल्वेंसी याचिका पर जवाब मांगा है। इस हफ्ते की शुरुआत में इरेडा ने 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट का हवाला देकर जेनसोल के खिलाफ इनसॉल्वेंसी याचिका दाखिल की थी। मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 प्रतिशत से अधिक टूट गए थे। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़ककर 12 मई 2025 को 53.95 रुपये पर जा पहुंचे थे। इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 91 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। आशीष दुबे / 16 मई 2025