बीएलए ने वीडियो जारी कर 14 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने की जिम्मेदारी ली इस्लामाबाद (ईएमएस)। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 14 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने 14 मई को सेना का काफिले पर हमले का वीडियो जारी किया। बलूच आर्मी ने पाक सेना के खिलाफ अपने हमलों को ऑपरेशन हेरोफ नाम दिया है। बीएलए ने कहा, बलूचिस्तान की आजादी का आंदोलन लोगों के समर्थन से मजबूत हुआ है। पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान के किसी कोने में सुरक्षित नहीं है। बीएलए ने ऑपरेशन हेरोफ के तहत बीते कुछ हफ्तों में बलूचिस्तान प्रांत में 58 से अधिक जगहों पर 78 कॉर्डिनेटेड हमलों की जिम्मेदारी ली है। इस बयान में बीएलए ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवादियों का गढ़ बताया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की। आशीष दुबे / 16 मई 2025 वॉशिंगटन (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी मीडिया का रुख भारत के खिलाफ तेजी से बदला है और वे पाकिस्तान के मुख्यपत्र बने गए हैं। सीएनएन, न्यूयॉर्क टाइम्स, न्यूजवीक जैसे बड़े मीडिया हाउस ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से भारत के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित की, इसमें भारतीय पक्ष को अनदेखा किया गया। हालांकि धीरे-धीरे अमेरिकी मीडिया को अक्ल आई और वास्तविकता स्वीकारनी शुरू कर दी है, लेकिन अमेरिकी मीडिया की इस हरकत का नुकसान पहले ही हो चुका है। भारतीय रक्षा अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी मीडिया के एंटी-इंडिया अभियान से अमेरिका की रक्षा कंपनियों को अरबों डॉलर का बड़ा नुकसान हो सकता है। भारत, जो अमेरिकी हथियारों का बड़ा खरीदार है, ने पी-8 आई पोसिडॉन नौसैनिक विमान, सी-17 ग्लोबमास्टर, अपाचे एच-64ई अटैक हेलिकॉप्टर और चिकनू हेलिकॉप्टर जैसे कई उन्नत प्लेटफॉर्म खरीदे हैं। इसके अलावा जीआई-एफ414 इंजन, एमक्यू-9 रिपीयर ड्रोन, एनएएसएएमएस एयर डिफेंस और आर्टिलरी जैसे कई प्रोजेक्ट भी बातचीत के दौर में हैं। लेकिन अमेरिकी मीडिया की एकतरफा रिपोर्टिंग ने भारत के रक्षा हितों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। इस विवाद के चलते सीएच-47 चिनूक, पी-8आई पोसिडॉन और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस जैसे विमानों के फॉलोअप ऑर्डर भी खतरे में पड़ गए हैं। भारत के 114 फाइटर जेट खरीदने वाले एमआरएफए प्रोजेक्ट की संभावनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, जिसमें अमेरिकी एफ-21 और एफ-35 जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं। खबरें हैं कि भारत डोनाल्ड ट्रंप के साथ एफ-35 की डील पर बातचीत रोकने की योजना बना रहा है। भारत ने 2008 के बाद से अमेरिका से 20 अरब डॉलर से अधिक के हथियार खरीदे हैं, जिसमें अपाचे हेलीकॉप्टर, चिनूक हेलीकॉप्टर, पोसिडॉन समुद्री विमान और सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान शामिल हैं। इसके बावजूद, अब अमेरिकी मीडिया की अनियंत्रित और पक्षपाती रिपोर्टिंग से भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बड़ा झटका लगने की आशंका जा रही है। आशीष दुबे / 16 मई 2025