राष्ट्रीय
16-May-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22955/22956 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12490/12489 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को पालघर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विवरण निम्नानुसार है:- 1. 17 मई, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस को पालघर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन पालघर स्टेशन पर 19:00 बजे पहुंचेगी और 19:02 बजे प्रस्‍थान करेगी। इसी तरह, 17 मई, 2025 को भुज से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को पालघर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन पालघर स्टेशन पर 09:34 बजे पहुंचेगी और 09:36 बजे प्रस्‍थान करेगी। 2. 18 मई, 2025 को दादर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को पालघर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन पालघर स्टेशन पर 16:14 बजे पहुंचेगी और 16:16 बजे प्रस्‍थान करेगी। इसी तरह, 20 मई, 2025 को बीकानेर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को पालघर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन पालघर स्टेशन पर 11:12 बजे पहुंचेगी और 11:14 बजे प्रस्‍थान करेगी। यात्री कृपया ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं| सतीश/16 मई