अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात के प्रमुख अखबार गुजरात समाचार के मालिक बाहुबली शाह का हिरासत में लिए जाने की खबर है| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित गुजरात समाचार ग्रुप और जीएसटीवी पर रेड की थी| दो दिन की कार्रवाई के बाद आज बाहुबली शाह को हिरासत में ले लिया गया| आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान बैंक खाते, डिजिटल डेटा, दस्तावेज और वित्त संबंधित रिकार्ड का ब्यौरा एकत्र किया गया है| इस कार्रवाई में जब्त किए गए संदिग्ध दस्तावेज ईडी को सौंप गए होने की खबर है| जिसके बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की| बाहुबली शाह को हिरासत में लिए जाने के बाद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है| राहुल गांधी ने ट्वीट में किया, जिसमें लिखा गुजरात समाचार को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अख़बार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की एक और साज़िश है। जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है। बाहुबली शाह की गिरफ्तारी डर की उसी राजनीति का हिस्सा है, जो अब मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है। देश न डंडे से चलेगा, न डर से - भारत चलेगा सच और संविधान से। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा बीते 48 घंटों में गुजरात समाचार और GSTV पर IT और ED के छापे, और फिर उनके मालिक बाहुबलीभाई शाह की गिरफ्तारी — ये सब एक इत्तेफाक नहीं है। ये बीजेपी की उस बौखलाहट का संकेत है, जो हर उस आवाज़ को खामोश करना चाहती है जो सच बोलती है, सवाल पूछती है। देश और गुजरात की जनता बहुत जल्द इस तानाशाही का जवाब देगी। सतीश/16 मई