17-May-2025
...


-जांच के बाद पता चली सच्चाई, तब तक सब कुछ हो गया खत्म बीजिंग,(ईएमएस)। तकनीक की वजह से रिश्ते बिगड़ने का मामला सामने आया है। चीन में एक लड़की को उसके प्रेमी ने छोड़ दिया वजह थी उसका फोन अपने आप होटल के वाई-फाई से कनेक्ट हो गया। युवती का कहना था कि वह इस जगह पर पहले कभी नहीं गई थी। लड़की का सरनेम ली है। मई की छुट्टी के दौरान वह अपने प्रेमी के साथ चोंगकिंग के एक होटल में रहती थी, जहां यह घटना घटी। चेक-इन के दौरान ली को मालूम हुआ कि वह अपना फिजिकल आईडी भूल गई। इसके बाद उसने अपना डिजिटल पहचान पत्र निकालने की कोशिश की। तभी उसका फोन तुरंत होटल के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ली के प्रेमी ने यह देख लिया और उसे शक हो गया। वह सोचने लगा कि आखिर उसका फोन उस होटल के नेटवर्क से कैसे कनेक्ट हो गया, जहां वे दोनों पहली बार आए थे। प्रेमी इसे लेकर ली से सवाल करने लगा। ली ने जोर देकर कहा कि वह पहले कभी वहां नहीं आई और उसे नहीं पता कि उसका फोन अपने आप कैसे जुड़ गया। हालांकि, वह अपने बॉयफ्रेंड को समझाने में नाकाम रही और आखिरकार उनके रिश्ते में दरार आ गई और रिश्ता टूट गया। ली अपने प्रेमी के व्यवहार को लेकर परेशान हो गई। उसने यह समझने का फैसला किया कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। गहराई से जांच करने पर पता चला कि कुछ समय पहले उसने चोंगकिंग के एक दूसरे होटल में काम किया था, जहां वही वाई-फाई यूजर नेम और पासवर्ड इस्तेमाल होता था। यह जानने के बाद ली ने तुरंत अपने पूर्व प्रेमी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह उसे ब्लॉक कर चुका था। ऐसी स्थिति में उसने चोंगकिंग टीवी से संपर्क किया और सार्वजनिक तौर पर अपनी बात रखने का मन बनाया। ली का कहना था कि जो कुछ भी हुआ, वह बस सच सबके सामने रखना चाहती है। इस घटना से पता चला है कि तकनीकी गड़बड़ियां रिश्तों में दरार भी डाल सकती हैं इसलिए सोच समझकर फैसला लें बिना जांच पड़ताल के किसी पर शक न करें। सिराज/ईएमएस 17 मई 2025