मुंबई, (ईएमएस)। विवादित अभिनेता एजाज खान को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। रेप मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए एजाज की अग्रिम जमानत याचिका को दिंडोशी सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया है। ओटीटी पर हाउस अरेस्ट शो को लेकर जहां केस दर्ज किया गया है, वहीं एजाज के खिलाफ बलात्कार का ज्यादा गंभीर मामला दर्ज किया गया है। 30 वर्षीय एक महिला ने एजाज खान पर इसी शो में काम देने के बहाने उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एजाज खान ने शादी का झांसा देकर महिला को आर्थिक और व्यावसायिक मदद का वादा कर कई बार उसके साथ बलात्कार किया। मुंबई पुलिस ने अदालत में एजाज खान की अग्रिम जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया। पुलिस ने कहा कि अगर एजाज खान को जमानत मिल गई तो वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है। उधर बलात्कार का मामला दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद एजाज खान फरार हो गया है। उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। मुंबई पुलिस एजाज खान की तलाश कर रही है। अब इस मामले में एजाज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। मुंबई पुलिस के दावे को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने एजाज खान को कोई राहत देने से इनकार कर दिया और उनकी याचिका खारिज कर दी। * क्या है मामला ? शिकायतकर्ता एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने इस संबंध में मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने कहा है कि ओटीटी ऐप उल्लू पर चल रहे शो हाउस अरेस्ट में काम दिलाने का वादा कर एजाज उनके करीब आया। इस शो की शूटिंग के दौरान एजाज ने उन्हें प्रपोज किया और फिर एजाज उनसे मिलने उनके घर आया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वहां उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ बलात्कार किया गया। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया कि एजाज ने उससे पहले धर्म परिवर्तन और फिर शादी करने का वादा किया था। इस महिला की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने एजाज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 64(2एम), 69, 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मुंबई पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। संजय/संतोष झा- १७ मई/२०२५/ईएमएस
processing please wait...